Functions of Packaging in Hindi
हेलो दोस्तों।
इस पोस्ट में हम पैकेजिंग के कार्यों के बारे में समझेंगे।
पैकेजिंग के कार्य (Functions of Packaging)
सामान्यता व्यक्ति उत्पाद सुरक्षा को ही पैकेजिंग का एक मात्र कार्य समझ लेते है परंतु वास्तव में यह सच नही है क्योंकि पैकेजिंग के अन्य कार्य भी होते है जिनका वर्णन इस प्रकार है :
1. उत्पाद की सुरक्षा - पैकेजिंग का प्रमुख कार्य उत्पाद को सुरक्षित रखना है अर्थात उन्हें धूल, नमी, कीड़े-मकोड़े व मिलावट से बचाना है। यह उत्पाद को छीजने, सूखने व उड़ने से भी बचाता है। अतः पैकेजिंग इन सम्भावनाओ से उत्पाद को सुरक्षा प्रदान करके उसे ताजा बनाए रखता है।
पैकेजिंग के कार्य |
2. भंडारण में सुविधा - पैकेजिंग वस्तुओं के संग्रह या भंडारण में सुविधा प्रदान करता है जिससे कम स्थान पर ही माल की अत्यधिक मात्रा का संग्रह किया जा सकता है।
पैकेजिंग के प्रकार जाने
पैकेजिंग के प्रकार जाने
3. आवश्यक सूचनाएं - पैकेजिंग द्वारा ग्राहकों को आवश्यक एवं उपयोगी सूचनाएं भी प्रदान की जाती है। प्रायः अनेक पैकेजों पर उत्पाद के उपयोग के सम्बंध में आवश्यक निर्देश अर्थात उन्हें प्रयोग करने की विधि दी जाती है जैसे कीड़े-मकोड़े मारने वाली दवाइयों पर उसे बच्चों से दूर रखने सम्बन्धी निर्देश दिए जाते है।
4. उत्पाद की पहचान - उत्पाद की पहचान कराना भी पैकेजिंग का महत्वपूर्ण कार्य है। एक कंपनी सम्पूर्ण उत्पाद पंक्ति के लिए एक जैसा पैकेज प्रयोग में ला सकती है, ताकि उसके उत्पाद की पहचान आसानी से की जा सके।
5. विज्ञापन - पैकेजिंग विज्ञापन में सहायता प्रदान करता है जिससे उत्पाद के विक्रय में वृद्धि होती है क्योंकि जब तक उपभोक्ता के घर मे पैकेज पड़ा रहता है तब तक वह उत्पाद के विज्ञापन का कार्य करता है। वह उपभोक्ता को उस उत्पाद की याद दिलाता रहता है।
6. लाभों में वृद्धि - अच्छे पैकेजिंग से अधिक लाभ अर्जित करने की सम्भावनाएं भी बढ़ जाती है क्योंकि एक ओर तो अच्छे पैकेजिंग वाले उत्पाद के अधिक मूल्य वसूल किए जा सकते है और दूसरी और अच्छी पैकेजिंग से अधिक ग्राहक उत्पादों को क्रय करने के लिए आकर्षित होते है जिसके कारण कुल विक्रय मात्रा के बढ़ने की संभावना अधिक हो जाती है।
7. उत्पाद विभेदीकरण - पैकेजिंग उत्पाद विभेदीकरण में सहायता प्रदान करता है। प्रायः जब दो विभिन्न प्रतियोगी उत्पादों में भिन्न्ता नही होती तो पैकेजिंग के द्वारा इन उत्पादों में भिन्न्ता दर्शायी जाती है।
8. गैर-मौसमी उत्पादों की आपूर्ति - पैकेजिंग गैर मौसमी उत्पादों की आपूर्ति सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उदाहरण के लिए संतरे, आम, सेब आदि का रस तथा उनसे निर्मित अन्य उत्पादों की पैकेजिंग की सहायता से वर्ष पर्यन्त आपूर्ति बनाए रखी जा सकती है।
एक टिप्पणी भेजें