Source of Information in International Business in Hindi


हेलो दोस्तों।

इस पोस्ट में अन्तराष्ट्रीय व्यवसाय के अंतर्गत सूचना के स्त्रोत के बारे में बताया गया है।


सूचना के स्त्रोत (Sources of Information)

अन्तराष्ट्रीय व्यवसाय के प्रबन्धकों द्वारा निर्णय लेने के लिए आवश्यक सूचनाओं के स्रोतों को दो भागों में बांटा जा सकता है :

1. प्राथमिक स्त्रोत

2. द्वितीयक स्त्रोत


1. प्राथमिक स्त्रोत - प्राथमिक स्त्रोतों में सूचना पहली बार एकत्रित की जाती है, यानी यह सूचना पहले से विद्यमान नही होती। अन्तराष्ट्रीय व्ययवसायिक इकाइयां प्राथमिक सूचनाओं को बाजार सर्वेक्षणों, व्यक्तिगत सम्पर्क, व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि के द्वारा एकत्रित करती है। प्राथमिक स्त्रोतों से एकत्रित की गई सूचना विशिष्ट, सामयिक तथा विश्वसनीय होती है। लेकिन सूचना को एकत्रित करने का यह तरीका बहुत खर्चीला है तथा इसमें सूचना एकत्रित करने में काफी समय लग जाता है तथा इसके लिए बहुत प्रयत्न करने पड़ते है।



अन्तराष्ट्रीय व्यवसाय के अंतर्गत सूचना के स्त्रोत के बारे में जानकारी
अन्तराष्ट्रीय व्यवसाय के अंतर्गत सूचना के स्त्रोत के बारे में जानकारी




अगर द्वितीयक स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं में विश्वसनीयता न हो या कम हो, या दो सूचनाएं हमारे व्यवसाय के लिए अपर्याप्त हो, या घटना के वास्तविक घटित होने के समय व सूचना के रिपोर्ट होने में लंबा समय अंतराल हो, तब प्राथमिक स्त्रोतों से सूचना एकत्रित करके इसे द्वितीयक स्त्रोतों से एकत्रित की गई सूचना के साथ प्रयोग किया जाता है। विदेशी बाजारों से प्राथमिक सूचनाओं को एकत्रित करने के लिए अनुसन्धानकर्ता को स्थानीय भाषा, दैहिक भाषा, स्थानीय रीति रिवाज, संस्कृति आदि का ज्ञान होना चाहिए। इसके लिए वैश्विक व्ययवसायिक इकाइयां मेजबान देश के ही विशेषज्ञों की सेवाएं लेती है।

व्ययवसायिक सूचना की उपयोगिता

2. द्वितीयक स्त्रोत - सूचना के द्वितीयक स्त्रोतों में प्रकाशित स्त्रोतों जैसे सरकारी प्रकाशन, अन्तराष्ट्रीय प्रकाशन, व्यापार एवं उद्योग से सम्बंधित जर्नल, पत्रिकाएं आदि को शामिल किया जाता है। इंटरनेट के माध्यम से भी द्वितीयक स्त्रोतों से सूचनाएं प्राप्त की जा सकती है, ब्रॉडबैंड सुविधाओं व मोबाइल फोन पर इंटरनेट सुविधा के विकास से सूचनाएं एकत्रित करने में इंटरनेट का महत्व बहुत बढ़ गया है। राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सूचना के प्रमुख द्वितीयक स्त्रोत इस प्रकार है :

A. अन्तराष्ट्रीय प्रकाशन - कुछ अन्तराष्ट्रीय संस्थाएं जैसे विश्व बैंक, अन्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष, विश्व व्यापार संगठन, संयुक्त रष्ट्र संगठन आदि विभिन्न सर्वेक्षण करती है तथा इनकी रिपोर्टों को प्रकाशित करती है।  कुछ मुख्य अन्तराष्ट्रीय प्रकाशन निम्नलिखित है :

(i) विश्व विकास रिपोर्ट (World Development Report)

(ii) मानवीय विकास रिपोर्ट (Human Development Report)

(iii) अंकटाड हैंडबुक ऑफ स्टेटिस्टिक्स (UNCTAD Handbook of Statistics)

(iv) विश्व निवेश रिपोर्ट (World Investment Report)

(v) विश्व व्यापार रिपोर्ट (World Trade Report)


B. संस्थागत प्रकाशन :

(i) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज डायरेक्टरी (Mumbai Stock Exchange Directory)

(ii) नेशनल कॉउंसलिंग फ़ॉर अपलोड इकनोमिक रिसर्च के प्रकाशन (Publications of National Council for Applied Economic Research)

(iii) सेंटर फॉर मोनेटरिंग इंडियन इकोनॉमी के प्रकाशन (Publications of Centre for Monitoring Indian Economy)

(iv) राष्ट्रीय सेम्पल सर्वे संगठन की रिपोर्ट (Reports of National Sample Survey Organisation)

(v) कंपनियों की वार्षिक रिपोर्टें (Annual Reports of Companies)


C. समाचार पत्र :

(i) इकोनॉमिक्स टाइम्स (Economic Times)

(ii) फाइनेंसियल एक्सप्रेस (Financial Express)

(iii) बिज़नेस स्टैण्डर्ड (Business Standard)

(iv) टाइम्स ऑफ इंडिया (Times of India)

(v) हिंदुस्तान टाइम्स (Hindustan Times) आदि।


D. पत्रिकाएं और जनरल -

(i) बिज़नेस इंडिया (Business India)

(ii) बिज़नेस वर्ल्ड (Business World)

(iii) इकोनॉमिक्स एन्ड पोलिटिकल वीकली (Economic and Political Weekly)

(iv) हार्वर्ड बिज़नेस रिव्यु (Harward Business Review)

(v) इंडिया टुडे (India Today)

(vi) योजना (Yojana)

(vii) साउदर्न इकोनॉमिस्ट (Southern Economist) आदि।


E. सरकारी प्रकाशन :

(i) भारत की जनगणना रिपोर्ट (Census of India Reports)

(ii) पंचवर्षीय योजना रिपोर्ट (Five Years Plan Reports)

(iii) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey)

(iv) उद्योगों का वार्षिक सर्वेक्षण (Annual Survey of Industries)

(v) विभिन्न मंत्रालयों की वार्षिक रिपोर्ट (Annual Reports of Ministries)

(vi) रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बुलेटिन (RBI Bulletins)

(vii) पब्लिकेशन डिवीज़न (Publication Division) द्वारा जारी पुस्तकें आदि। 

Post a Comment