Real Time System and Network operating system kya hai



हेलो दोस्तो।


आज हम Real time operating system और Network operating system क्या होता है इसके बारे में बात करेंगे।


Real Time Operating System

यह एक ऐसा operating system है जिसे उस तरह के environment में use किया जाता है। जहां large events जो कि computer systems से external होते है, उन्हें कुछ time limit में accept करके process करना होता है। 


इसके उदाहरण है high control, real time simulations आदि। इन्हें ज्यादातर military operations में भी उपयोग किया जाता है। 



Real time System and Network operating system kya hai
Real time System and Network operating system kya hai



इसका primary objective यह है कि quick response time provide किया जाए। user की convenience और resource utilization, real time system के लिए secondary considerations होती है। real time system में हर process को किसी level की priority assign की गई है। processor को normally highest priority जो कि execute होने के लिए ready है, allocate किये जाते है। higher priority process सामान्यत lower priority process के execution को pree mpt करता है। 



Network Operating System

Network Operating System, software और associated protocols का collection है जो कि autonomous computers के set को ऐसे computer network में जोड़ा जाता है। जिसमे work सुविधाजनक और सस्ते तरीके से हो। network operating system में user multiple computers के esixtence के बारे में aware है और वह remote machines में log कर सकता है। और machine से दूसरी machine में files copy कर सकता है।



Network operating system की कुछ विशेषताएं जो distributed operating system से different बनाती है


1. हर computer का स्वयं का private operating system होता है कि एक global system wide operating system.


2. हर user सामान्यत उसके स्वयं के computer पर कार्य करता है। different system पर कार्य करने के लिए remote login की आवश्यकता होगी न कि operating system जो कि cpu को dynamically process allocate करें।


3. User को पता होता है कि उसकी files कहाँ store है और उसे एक system से दूसरे पर file को move करना जरूरी है। और वे भी explicit file transfer commands से न कि file placement जो कि operating system द्वारा manage किया जाता है। 



Network Operating System offers many capabilities including -


1. User को network hosts के विभिन्न resources को access करने देना।


2. Access को control करना ताकि user जिसके पास proper authorization है उसे ही कुछ particular resources पर access करने दिया जाए।


3. User के लिए remote resources को local resources की तरह उपलब्ध करवाना।


4. User को upto the minute network documentation online provide करना।

Post a Comment